बनारस न्यूज डेस्क: भेलूपुर पुलिस ने क्रिकेट खिलाड़ियों का शोषण करने के आरोप में एक कोच को गिरफ्तार किया है। मामले की शुरुआत तब हुई, जब एक किशोर खिलाड़ी के परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। गिरफ्तारी के समय आरोपित पुलिस के सामने हाथ जोड़कर दया की भीख मांगता दिखा। पुलिस की मानें तो इससे पहले भी वह ऐसे ही अपराध के मामले में जेल जा चुका है।
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आरोपित मुरारी लाल उर्फ गौतम गोड़, जो मूलरूप से जंसा क्षेत्र का निवासी है, सीर गोवर्धनपुर में बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देता था। वह बड़े क्रिकेट टीमों से अपने संबंध होने का दावा कर किशोर खिलाड़ियों को चयन का लालच देता था। इसी बहाने भेलूपुर क्षेत्र के 14–15 वर्ष के दो किशोर उससे ट्रेनिंग लेने पहुंचे थे। आरोप है कि अवसर पाकर उसने उन्हें बहकाया और गलत हरकतें कीं।
एक खिलाड़ी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां परिजनों को पूरी जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस से शिकायत की। भेलूपुर थाना प्रभारी और पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को पकड़ लिया। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वर्ष 2021 में वह इसी तरह के अपराध में पकड़ा जा चुका है। बार-बार किशोरों को निशाना बनाने की वजह से उसकी पत्नी भी उससे अलग हो चुकी है। इस घटना ने खेल प्रशिक्षण के नाम पर होने वाले शोषण के खतरे को उजागर किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को प्रशिक्षकों के पास भेजते समय चयन प्रक्रिया और निगरानी बेहद आवश्यक है, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।